दिल्ली के बाद 'आप' का मिशन यूपी, केजरीवाल के 12 योद्धा करेंगे सियासी रण की तैयारी

शादाब रिजवी, मेरठ
दिल्ली में सियासी पकड़ दिखाकर सत्ता की हैट्रिक लगाने से उत्साहित अब उत्तर प्रदेश में राजनीतिक बिसात बिछाने की रणनीति पर तेजी से आगे बढ़ रही है। पार्टी का प्लान यूपी के 2022 के विधानसभा चुनाव में दमदार दस्तक देने का है। केजरीवाल के 12 योद्धा इस काम को आसान बनाएंगे।

यूपी में पकड़ की कवायद
आम आदमी पार्टी हालांकि दिल्ली के बाहर भी पैर पसारने को खुद के वजूद में आने के बाद से ही बेताब है। पार्टी यूपी में 2014 के लोकसभा चुनाव में भी चुनिंदा सीटों पर चुनाव लड़ी थी। हालांकि जनता का प्यार अपेक्षा के मुताबिक नहीं मिल पाया था। अब दिल्ली में जनता के मिले अपार प्यार को देख पार्टी ने अपने विस्तार की रणनीति तैयार की है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में यूपी के लोग बड़ी तादाद में रहते हैं। उनका रुझान पार्टी की तरफ रहने से थिंक टैंक मान रहा है कि उत्तर प्रदेश में मजबूत सियासी पारी खेलने से वहां भी ऐसा ही प्यार मिल सकता है।

यूपी के बेटे बता जुड़ने की होगी कोशिश
पार्टी के दिल्ली में चुने गए 62 विधायकों में से 12 यूपी की पृष्ठभूमि के हैं। इनमें अमानतउल्लाह खान मेरठ, मनीष सिसौदिया पिलखुआ-हापुड़, इमरान हुसैन और कुलदीप मोनू गाजियाबाद, सतेंद्र जैन बागपत, रोहित मेहरोलिया बुलंदशहर, राजेश ऋषि, गिरीश सोनी और दिनेश मोहनिया आगरा, गोपाल राय मऊ, दिलीप पांडेय गाजीपुर, अखिलेश पति त्रिपाठी बस्ती, प्रीती तोमर मैनपुरी आदि शामिल हैं। आम आदमी पार्टी का प्लान है कि इन 12 विधायकों के सहारे यूपी की जनता को लुभाया जाए। इन विधायकों को यूपी के बेटे के तौर पर पेश कर जनता का साथ हासिल किया जाए। 2022 के विधानसभा चुनाव में हर सीट पर कैंडिडेट उताकर अपनी ताकत दिखाई जाए। जातिवादी राजनीति के खिलाफ बिगुल फूंका जाए।

23 को लखनऊ में होगा भावी रणनीति पर मंथन
आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर छवि यादव के मुताबिक दिल्ली की तर्ज पर यूपी में विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। लोगों को जोड़ने के लिए मिस्ड कॉल कराई जा रही है। पहले तीन दिन में 80 हजार से ज्यादा लोग इस अभियान का हिस्सा बने हैं। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सभाजीत सिंह ने भी तीन दिन पहले मेरठ दौरे पर वर्करों से बताया था कि पार्टी विधानसभा चुनाव इस बार यूपी में लड़ेगी। इसके लिए वर्कर अभी से घर-घर जाकर जनाधार बढ़ाने के लिए लोगों को जोड़ें। पार्टी की तरफ से यूपी में भावी रणनीति पर 23 को लखनऊ में मंथन होगा। पूरे प्रदेश और जिला स्तर के पदाधिकारी उसमें हिस्सा लेंगे।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *