वेलिंग्टन- पेचीदा पिच पर खेलना काफी कठिन: अग्रवाल

वेलिंग्टन
भारतीय सलामी बल्लेबाज ने शुक्रवार को कहा कि बेसिन रिजर्व की पेचीदा पिच पर खेलना काफी कठिन है और यहां अपना पहला टेस्ट खेल रहे न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन की जबर्दस्त सटीक गेंदबाजी ने भारत के बल्लेबाजों की मुश्किलें और बढ़ा दीं।

भारत ने बारिश से बाधित पहले दिन स्टंप्स का ऐलान होने तक 122 रन जोड़ने तक 5 विकेट गंवा दिए। अग्रवाल ने कहा, ‘यहां हवा काफी तेज रफ्तार से बह रही है। आपको मैदान पर सही सामंजस्य बिठाना होता है। बतौर बल्लेबाज यह आसान नहीं है खासकर पहले दिन।’

उन्होंने कहा, ‘एक बल्लेबाज को कभी महसूस नहीं होता कि आप जम चुके है। लंच के बाद भी मुश्किलें आ रही थीं।’ उन्होंने जेमिसन की तारीफ करते हुए कहा, ‘उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और सही दिशा में गेंद डाली। उन्होंने नई गेंद का बखूबी इस्तेमाल किया और हमें परेशान करते रहे।’

अग्रवाल ने कहा, ‘विकेट में नमी होने के कारण भी उन्हें मदद मिल रही थी। बल्लेबाजों को उछाल का सामना करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने पड़ रहे थे जो आसान नहीं थे।’

कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने कहा कि पिच की नमी और असमान उछाल दोनों ने बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ाई। भारत के चार बल्लेबाज फुल लेंथ गेंद पर विकेट गंवा बैठे लेकिन अग्रवाल ने कहा कि परेशानी की वजह ऐसी गेंदें नहीं थीं।

उन्होंने कहा, ‘सिर्फ फुल लैंथ गेंदें ही परेशान नहीं कर रही थीं। वे ऐसी गेंदें बार-बार डालते रहें तो बल्लेबाज के लिए आसानी हो जाती है। मिला जुलाकर लगातार अच्छी गेंदबाजी करने से ही उन्हें सफलता मिली।’

अग्रवाल ने कहा, ‘एक ओवर में आप सभी छह गेंदों पर आक्रामक नहीं हो सकते। तीन या चार गेंद भी अच्छी पड़ गईं तब आपको (बोलरों) लगता है कि आप बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं और यही सोचकर आप आक्रामक हो जाते हैं।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *