नौरोजाबाद. एफडीआई के विरोध में और अन्य मांगों को लेकर बीएमएस और इंटक ने आज सुबह 7:00 बजे से ही हड़ताल जारी कर दिया है! रास्तों और खदान परिसर के अंदर मजदूरों को खदान जाने से रोका और सफल आंदोलन के लिए अपील भी की गई! बीएमएस का यह आंदोलन पांच दिवसीय रहेगा! साथ ही अन्य ट्रेड यूनियन भी एफडीआई का विरोध करेंगे! इस एफडीआई के विरोध में देखना यह होगा कि कंपनी को कितना घाटा और फायदा हो सकता है! इन दोनों यूनियन के नेताओं ने विंध्या, पिनौरा, कुदरी और कंचन खुली खदान हमें भी जबरदस्त विरोध प्रदर्शन जारी है! जगह-जगह पुलिस का पहरा भी मुस्तैद है! जोहिला क्षेत्र के अंदर करीब करीब हजारों की संख्या में मजदूर अपने आज इस काम पर नहीं गए!