कभी हीरो, कभी शिवभक्त तो कभी रॉकस्टार रूप…लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अलग-अलग लुक में नजर आते रहते हैं। राजनीति से ज्यादा उनके इस अंदाज की चर्चा होती रहती है। महाशिवरात्रि के मौके पर भी तेज प्रताप का जुदा अंदाज नजर आया। एक कार्यक्रम में पहुंचे शिवभक्त तेज प्रताप ने कृष्ण जैसी भाव-भंगिमा दिखाकर लोगों का ध्यान खींचा।
तेज प्रताप यादव महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर वैशाली जिले के गंगाजल गांव पहुंचे। यहां धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए तेज प्रताप ने मंच से बांसुरी की तान छेड़कर लोगों के बीच अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। माथे पर त्रिपुंड और लंबे-लंबे बाल रखे तेज प्रताप ने पहले तो लोगों को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने मोहक मुद्रा में बांसुरी बजाते हुए एकबारगी सभी को हैरान कर दिया। उनके बांसुरी वादन का एक विडियो भी सामने आया है।
पढ़ें:
इस कार्यक्रम के बारे में तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या पर वैशाली जिले के गंगाजल गांव में नव-निर्मित मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठान और 5 दिवसीय यज्ञ समारोह में भाग लिया। अपार भीड़ देख संबोधन करने से खुद को रोकने में असमर्थ रहा। तमाम जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद अथाह प्रेम व सम्मान के लिए।’
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने मंच से कहा, ‘कंस का वध होगा तो फिर किसका 20 में वध होगा। 2020 में किसका वध होगा?’ इस पर भीड़ से आवाज आई, ‘नीतीश का।’
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा, ‘ये हमारे बोलने की जरूरत नहीं है। आप लोग भली भांति जानते हैं कि किस दौर से हमारे बिहार की महान जनता गुजर रही है। लगातार हम लोग और तेजस्वी जी कार्यक्रम में व्यस्त हैं। हम लोग घर द्वार छोड़ दिए हैं, जनता के बीच में हैं। आप लोगों को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए लगातार हम लोग प्रयास कर रहे हैं।’
Source: National