RSS के 'स्कूलों' में 30% बढ़े मुस्लिम स्टूडेंट्स

प्रयागराज
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े ‘विद्या भारती’ द्वारा संचालित स्कूलों में मुस्लिम छात्रों की संख्या में पिछले तीन सालों में करीब 30% की बढ़ोतरी देखी गई है। उत्तर प्रदेश के इन स्कूलों में लगभग 12,000 मुस्लिम और ईसाई छात्र पढ़ते हैं। इसके अलावा विद्या भारती ने शिक्षकों के रूप में भी मुसलमानों की भर्ती की है।

विद्या भारती के इन स्कूलों में मुस्लिम छात्र भी ‘श्लोकों’ और ‘मंत्रों’ का पाठ करते हैं। इतना ही नहीं, ये छात्र पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी आगे रहने की कोशिश में लगे हुए हैं। हाल ही में प्रयागराज स्थित ज्वाला देवी इंटर कॉलेज के छात्र मोहम्मद अफसर और मोहम्मद सहबान ने गुवाहाटी में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में ‘हैमर थ्रो’ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है।

विद्या भारती स्कूलों में करीब 6 लाख छात्रविद्या भारती के अतिरिक्त सचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश) चिंतामणि सिंह ने कहा, ‘हम अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हैं, यह मुस्लिम छात्रों की संख्या में वृद्धि का प्रमुख कारण रहा है। 2016 में 49 जिलों वाले पूर्वी यूपी में हमारे स्कूलों में मुस्लिम छात्रों की संख्या 6,890 थी, यह 2019 में बढ़कर 9,037 हो गई है।’ उन्होंने बताया कि प्रदेश में विद्या भारती स्कूलों में लगभग छह लाख छात्र पढ़ते हैं, जिनमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

…इसलिए मुस्लिम अभिभावक भेज रहे बच्चेसिंह ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर और सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाले कई मुस्लिम लड़के और लड़कियां खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और ऐकेडमिक्स में अपने स्कूल का नाम रोशन कर चुके हैं। ऐसे ही एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के पिता मोहम्मद चांद ने कहा, ‘हमने इस स्कूल में (सरस्वती शिशु मंदिर) में शिक्षा की गुणवत्ता देखी, फिर वहां अपने बच्चे को भेजने का फैसला किया। इससे पहले मिथक था कि ये स्कूल केवल हिंदुओं के लिए हैं और वे अल्पसंख्यकों का ऐडमिशन नहीं करते हैं। हमारे बच्चे को भी वहां पढ़कर काफी अच्छा लग रहा है।’

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *