हाल ही में पाक क्रिकेट टीम में धार्मिक भेदभाव की खबरों के बाद से चर्चा में आए इस हिंदू क्रिकेटर ने विडियो शेयर करते हुए लिखा- महाशिवरात्रि के अवसर पर कराची स्थित श्री रत्नेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किया। भगवान महादेव आप सभी को खुशियां प्रदान करें…! हर हर महादेव…। विडियो में लोग भगवान शंकर को जल चढ़ाते और पूजा करते दिखाई दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के 67 साल के क्रिकेट इतिहास को देखें तो यहां अभी तक सिर्फ 2 ही हिंदू क्रिकेटर खेल पाए हैं। कनेरिया से पहले अनिल दलपत पाक टीम में खेलने वाले पहले हिंदू खिलाड़ी थे।
क्या था अख्तर का बयान
गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसंबर में शोएब अख्तर ने यह कहते हुए अपनी ही टीम के खिलाड़ियों पर बड़ा अरोप लगाया था कि टीम में ज्यादातर खिलाड़ी हिंदू क्रिकेटर (दानिश कनेरिया) के साथ खाना भी पसंद नहीं करते थे। उन्होंने कहा था, दानिश को हिंदू होने की वजह से अलग-थलग रखा जाता था। कुछ खिलाड़ी दानिश के साथ खाने पर भी ऐतराज जताते थे।’ इस बात की दानिश कनेरिया ने भी पुष्टि की थी। हालांकि, इन दोनों ही क्रिकेटरों ने किसी का नाम नहीं लिया।
Source: Sports