अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी बेटी को यूपी में आने पर इस बार पूर्वांचल की लोककला और संस्कृति से रूबरू होने को मिलेगा। डीजे के जमाने में विलुप्त होने के कगार पर खड़े पूर्वांचल के प्रसिद्ध लोकनृत्य को दुनिया में दिखाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति तथा उनकी बिटिया के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
सीएम ने यह जिम्मेदारी धोबिया जैसे प्राचीन लोकनृत्य कला को जीवंत रखने वाले आजमगढ़ जिले के मुन्ना लाल यादव तथा उनकी टीम को सौंपी है। मुन्ना लाल शनिवार को अपनी 32 सदस्यीय टीम के साथ आगरा रवाना हुए। मुन्नालाल का मानना है कि विदेशी राष्ट्रपति के सामने अपनी प्राचीन कला के प्रदर्शन से जहां कलाकारों का मनोबल बढ़ेगा। वहीं विलुप्त हो रही इन कलाओं को आगे बढ़ाने का अवसर प्राप्त होगा।
आगरा रवाना हुए आजमगढ़ के लोक कलाकार मुन्ना
गौरतलब है अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपनी बेटी के साथ 24 फरवरी को आगरा पहुंच रहे है। इस दौरान वे ना केवल ताजमहल का दीदार करेंगे बल्कि यूपी और खासतौर पर पूर्वांचल की कला और संस्कृति से रूबरू भी होंगे। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। इस समारोह में पूर्वांचल की प्राचीन लोकनृत्य कला को प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी आजमगढ़ के तरवां ब्लॉक के जियापुर गांव निवासी लोक कलाकार मुन्ना लाल यादव को सौंपी गई है। मुन्ना लाल आज अपनी 32 सदस्यीय टीम के साथ आगरा रवाना हुए है।
‘विलुप्त हो रही कलाओं-संस्कृतियों को बचाने का प्रयास’
मुन्ना लाल ने कहा, ‘यह सरकार की एक अच्छी पहल है कि गांव की लोक कलाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है। आज कठघोड़वा, धोबिया, गोड़ऊ, कहरवा जैसी लोकनृत्य विधाए विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गई है। यह कार्यक्रम न केवल हम कलाकारों को प्रेरित करेगी बल्कि इन कलाओं को आगे बढ़ाने का मौका देगी। सरकार भी प्रयास कर रही है कि हमारी विलुप्त हो रही संस्कृति और सभ्यता को बचाया जाए और उन्हें आगे बढ़ाया जाए। इससे हम कलाकारों को आत्मबल मिलेगा।’
Source: International