अमेरिकी राष्ट्रपति को उनकी यात्रा के दौरान यादगार कई शानदार तोहफे दिए जाएंगे। ये तोहफे उन्हें भारतीय कला और संस्कृति की याद दिलाते रहेंगे। राष्ट्रपति के तौर पर पहली बार भारत आ रहे डॉनल्ड ट्रंप को खूबसूरत संगमरमर से बना ताजमहल का मॉडल, चांदी की चाबी, संगमरमर से बनी टेबल लैंप और जरदोजी से तैयार मोर की कृति दी जाएगी।
आगरा के मेयर नवीन जैन ने बताया, ‘हम 24 फरवरी को डॉनल्ड ट्रंप को चांदी की 600 ग्राम की एक चाबी देंगे। यह चाबी इस बात का संदेश देती है कि आगरा में हमेशा उनका स्वागत है और वे कभी भी दरवाजे खोलकर आगरा में प्रवेश कर सकते हैं।’ आगरा की तैयारी इस प्रकार है कि ‘तोहफा-ए-ताज’ को मेहमान ट्रंप जिंदगी भर याद रखें।
लगभग ढाई घंटे आगरा में गुजारेंगे डॉनल्ड ट्रंप
आपको बता दें कि डॉनल्ड ट्रंप 24 फरवरी को ताजमहल का दीदार करने आ रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी मिलानिया भी होंगी। 24 फरवरी को डॉनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी लगभग साढ़े चार बजे आगरा पहुंचेंगे। वह 2.15 घंटे शहर में रहेंगे। इस अवधि में वह एक घंटे ताजमहल का दीदार करेंगे। यहां यादगार के तौर अमेरिकी फर्स्ट कपल को उपहार भी भेंट किए जाएंगे। इसके लिए पहले से ही तैयारी कर ली गई है।
दरअसल, मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करने आगरा आए थे। तब सर्किट हाउस में अफसरों ने उनके समक्ष कुछ उपहार प्रस्तुत किए थे। इनमें संगमरमर से बना ताज का मॉडल, संगमरमर से बनी टेबल लैंप और जरदोजी कला से तैयार मोर का चित्र शामिल था। सूत्रों के अनुसार, सीएम ने उपहारों पर सहमति जता दी थी। हालांकि, अंतिम निर्णय अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी की हरी झंडी मिलने के बाद ही लिया जाएगा। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी डॉनल्ड ट्रंप की पत्नी मिलानिया को शॉल भेंट कर सकती हैं।
कल्चरल प्रोग्राम के लिए बनेंगे 21 स्टेज
आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया, ‘प्रदेश सरकार ने 3000 कलाकारों को आगरा भेजा है। लगभग 300 कलाकार खेड़िया एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों को खूबसूरत बना रहे हैं। हमने 21 ऐसे स्पॉट्स को चिह्नित किए हैं, जहां अलग-अलग तरह के कल्चरल प्रोग्राम के लिए स्टेज तैयार किए जाएंगे।’
Source: International