भदोही पुलिस अधीक्षक आरबी सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि वाराणसी की महिला की शिकायत पर बीजेपी विधायक समेत सात पर मुकदमा दर्ज करने के बाद इसकी विवेचना अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में गठित भदोही पुलिस व क्राइम टीम को सौंपी गई थी। पुलिस ने इस मुकदमे की विवेचना के दौरान बीजेपी विधायक के भतीजे संदीप तिवारी पुत्र आदित्यनाथ तिवारी को महिला के साथ दुराचार में धारा 376/504 /506 में शामिल पाया।
‘इनकी नामजदगी पाई गई गलत’
पुलिस अधिकारी ने कहा कि बीजेपी विधायक के पुत्र नितेश तिवारी को धारा 504/506 में लिप्त पाया। बीजेपी विधायक के भतीजे संदीप तिवारी को दिव्या होटल से पुलिस ने शनिवार को सुबह गिरफ्तार कर लिया। इस मुकदमे की विवेचना के दौरान बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ तिवारी पुत्र विक्रमादित्य तिवारी, सचिन तिवारी,चंद्रभूषण तिवारी, दीपक तिवारी, प्रकाश तिवारी की इस मुकदमे में नामजदगी गलत पाई गई।
पढ़ें:
Source: International