वेलिंग्टनभारतीय टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी को उन लोगों के रवैये से बड़ी हैरानी होती है जो के पिछले दो वर्षों के प्रदर्शन की अनदेखी करके उनकी काबिलियत पर सवाल उठा रहे हैं। भारत के लिए 97 टेस्ट मैच खेल चुके इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने अपने साथी मोहम्मद शमी की तरह ही बुमराह के आलोचकों को जवाब दिया।
इशांत ने अपने साथी का बचाव करते हुए पूछा, ‘यह हैरानी की बात है कि राय एक पारी के बाद बदल जाती है। पिछले दो वर्षों से हमने हमेशा 20 विकेट चटकाए हैं, मैं, बूम (बुमराह का ड्रेसिंग रूम में निकनेम) और शमी ने एश या जड्डू ऐसा कर रहे हैं। एक टेस्ट पारी के आधार पर लोग कैसे सवाल पूछ सकते हैं?’
पढ़ें-
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी को भी बूम की काबिलियत पर शक है। अपने पदार्पण से ही उसने जो कुछ भारत के लिए हासिल किया है, मुझे नहीं लगता कि किसी को भी कोई सवाल उठाने चाहिए।’ शमी ने भी बुमराह के तीन वनडे में विकेट नहीं चटका पाने के बारे में पूछने पर यही बात कही थी।
Source: Sports