चोट के दौरान मिले कॉन्फिडेंस ने दी ऊर्जा: पूनम यादव

सिडनी
वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट झटककर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाली का एक वक्त पर इस वर्ल्ड कप में खेलना भी मुश्किल लग रहा था। पूनम की उंगली में वर्ल्ड कप से डेढ़ महीने पहले फ्रैक्चर हो गया था और उनकी चोट गंभीर होती जा रही थी। भारत की इस लेग स्पिनर ने कहा कि चोट के दौरान मिले आत्मविश्वास ने उन्हें नई ऊर्जा दी और इसकी बानगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उसके प्रदर्शन में भी दिखी।

दिसंबर में टूर्नमेंट से पहले एक शिविर के दौरान यादव की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था। वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर जीत की सूत्रधार बनीं यादव अगर इस मैच में नहीं खेल पातीं तो भारत को उनकी कमी जरूर खलती। पूनम ने 17 रन देकर 4 विकेट लिए।

अपनी चोट पर बात करते हुए इस स्टार स्पिनर ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि चोट इतनी बदतर हो जाएगी। चोट के बाद मैने अपनी डाइट और फिटनेस पर फोकस किया।’


यादव ने आईसीसी वेबसाइट पर कहा, ‘मुझे विश्वास था कि मैं किसी भी समय गेंदबाजी कर सकती हूं। रमन सर (कोच डब्ल्यूवी रमन) ने पूछा कि क्या मैं मानसिक रूप से तैयार हूं। मैने कहां हां लेकिन मुझे शारीरिक रूप से भी तैयार रहना जरूरी था।’

इस गेंदबाज ने कहा कि उसने टी20 वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद कभी नहीं छोड़ी थी। उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा यकीन था कि मैं वापसी कर सकूंगी। अच्छी बात यह है कि विश्व कप से डेढ़ महीने पहले यह हादसा हुआ। ईश्वर को धन्यवाद कि जो बुरा होना था, वह पहले ही हो चुका।’

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यादव की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह हमेशा टीम के लिए खेलती हैं। उन्हें खेलना इतना आसान नहीं और इसके लिए संयम की जरूरत होती है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *