प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी की शेयर
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में सोफी टर्नर की तस्वीर शेयर की है। स्टोरी में शेयर की तस्वीर के साथ ऐक्ट्रेस ने लिखा, हैपी बर्थडे सोफ! लव यू! आशा है कि आज का दिन तुम्हारे लिए स्पेशल है। प्रियंका चोपड़ा ने जो तस्वीर शेयर की है, वह 2017 में मेट गाला के दौरान ली गई थी। उस समय ऐक्ट्रेस की ट्रेंच कोट ड्रेस के खूब चर्चे हुए थे। यह पहला मौका था जब प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ किसी इंवेट में शिरकत की थी।
जो और निक ने भी दी सोफी को बधाई
प्रियंक चोपड़ा के अलावा जो जोनस ने भी सोफी टर्नर के बर्थडे पर बधाई दी है। जो जोनस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोफी टर्नर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘मेरी लाइफ के लव को हैपी बर्थडे। जिंदगी तुम्हारे साथ बेहतर लगती है।’ वहीं प्रियंका चोपड़ा के पति और जो जोनस के भाई निक जोनस ने भी बधाई दी है। बताते चलें कि वैलेंटाइन्स डे के समय सोफी टर्नर के प्रेग्नेंट होने की खबर आई थी लेकिन उनके परिवार की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई थी।
प्रियंका की फिल्म
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार डायरेक्टर शोनाली बोस की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में फरहान अख्तर और जायरा वसीम के साथ नजर आई थीं। इसके बाद से ऐक्ट्रेस ने अपने अगले प्रॉजेक्ट की घोषणा नहीं की है।
Source: Entertainment