जी हां ‘जट ऐंड जूलियट’ स्टार नीरू बाजवा दूसरी बार मां बनी हैं। नीरू ने दोबारा मां बनने की जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से शेयर की है। उन्होंने एक केक की तस्वीर शेयर कर बताया है कि दूसरी बार वह ट्विन्स बच्चों की मां बनी हैं। उन्होंने इस केक पर दोनों बेटियों का नाम भी लिखा है। केक पर दोनों बच्चों का नाम आलिया और अकीरा कौर लिखा है।
बता दें कि नीरू बाजवा और हैरी जवंधा ने साल 2015 में शादी रचाई थी। इस जुड़वां बेटियों से पहले उन्हें एक बेटी अनाया कौर जावंधा है और इसका जन्म 2015 में ही हुआ। बताया जाता है कि ऐक्टर अमित साध के साथ काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में भी रह चुकी हैं नीरू। हालांकि इस रिश्ते का अंत काफी बुरे तरीके से हुआ था।
नीरू शुरू से ही फिल्मों की दुनिया में आना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने बॉलिवुड में डेब्यू देव आनंद की फिल्म ‘मैं सोलह बरस की’ से किया था। नीरू ‘अस्तित्व एक प्रेम की’, ‘जीत’, ‘नच बलिए 1’ जैसे टीवी शोज़ में भी नजर आ चुकी हैं।
26 जनवरी 2020 को नीरू ने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी शावर की तस्वीरें शेयर कर दोबारा मां बनने की खुशी फैन्स के साथ शेयर कर चुकी हैं।
Source: Entertainment