अमेरिका के राष्ट्रपति भारत आ रहे हैं। उनकी यात्रा को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। वह 24-25 दो दिन भारत के दौरे पर रहेंगे। उनके स्वागत में कितने लोग रहेंगे इसको लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो खुद ट्रम्प ने पीएम के हवाले से दावा किया है कि उनके स्वागत के लिए अहमदाबाद में 1 करोड़ लोग जुटेंगे।
ने किया ट्वीट
इसी बीच फिल्ममेर राम गोपाल वर्मा ने इस मामले पर एक मजेदार ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘डॉनल्ड ट्रम्प का दावा कि भारत में उनका 1 करोड़ लोग स्वागत करेंगे, तभी सच साबित हो सकता है जब अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख, रजनीकांत, कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और सनी लियोन को ट्रम्प के बगल में खड़ा किया जाए।’
सनी लियोनी पर खास हाइलाइट
ध्यान देने वाली बात यह है कि उन्होंने सनी लियोनी को खास हाइलाइट किया है और उनका नाम कैपिटल लेटर्स में लिखा है। बता दें कि राम गोपाल वर्मा ने ‘रंगीला’, ‘सत्या’, ‘कंपनी’, ‘भूत’ और ‘सरकार’ जैसी फिल्में बॉलिवुड को दी हैं।
Source: Entertainment