यूजर ने शेयर की तस्वीर
एक सोशल मीडिया यूजर ने यह बात उठाई है कि डब्बू रतनानी का फोटो इंटरनैशनल फटॉग्रफर Marie Barsch के फोटोशूट से हूबहू मैच कर रहा है। यूजर का दावा है कि डब्बू ने अपने कैलेंडर के लिए यह आइडिया चोरी किया है।
फटॉग्रफर ने भी लगाया स्क्रीनशॉट
वहीं Marie ने भी स्क्रीनशॉट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लगाया है। उन्होंने निराशा जाहिर करते हुए लिखा है, ‘मैं बस इसको यहीं छोड़ती हूं।’
छाई है कियारा की यह तस्वीर
डब्बू रतनानी के 2020 के कैलेंडर में कियारा पत्तों के बीच हैं। उन्होंने टॉपलेस बॉडी को पत्ते से छिपा रखा है। कैलेंडर की यह तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई थी।
कियारा के पास हैं कई अच्छे प्रॉजेक्ट्स
कियारा के वर्क फ्रंट पर बात करें तो वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘शेरशाह’ में दिखाई देंगी। वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में नजर आएंगी। कियारा कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 2’ भी कर रही हैं।
Source: Entertainment