बच्ची गोद लेंगी कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल, शिल्पा शेट्टी पर साधा निशाना?

बॉलिवुड की ‘क्वीन’ और उनकी बहन अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। रंगोली कई मुद्दों पर खुलकर बॉलिवुड सिलेब्रिटीज की आलोचना करती हैं। अब उन्होंने एक खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए साझा की है कि वह दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। लेकिन उन्होंने अपनी कोख से बच्चा पैदा करने या की मदद लेने के बजाय एक अनाथ बच्ची को गोद लेने का फैसला किया है।

रंगोली ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ‘मेरा एक बच्चा है, मैं एक और चाहती हूं। इसलिए मेरे पति और मैंने बच्चे को गोद लेने का फैसला किया है। मैं कपल्स को बजाय सरॉगेसी से बच्चा पैदा करने के गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती हूं। सभी अपना फैसला ले सकते हैं लेकिन चलिए कोशिश करें और उन बच्चों को घर मुहैया कराएं जो पहले से इस दुनिया में मौजूद है और जिन्हें पैरंट्स की जरूरत है।’

ऐसा माना जा रहा है कि इस ट्वीट के जरिए कहीं न कहीं रंगोली चंदेल ने ऐक्ट्रेस कुंद्रा पर निशाना साधा है। हाल में शिल्पा शेट्टी ने भी बताया था कि वह सरॉगेसी के जरिए दूसरे बच्चे की मां बनी हैं। रंगोली ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘मेरी बहन ने हमें यह काम करने के लिए प्रेरित किया। अजय और मैंने सभी फॉर्मैलिटीज पूरी कर दी हैं और उम्मीद है कि कुछ ही महीने में हमारी बच्ची हमारे साथ होगी। कंगना ने उसका नाम गंगा रखा है। खुशनसीब हूं कि एक बच्चे को घर देने में सक्षम हूं।’

वैसे बता दें कि सरॉगेसी के जरिए पैरंट्स बनने वालों की बॉलिवुड में लिस्ट लंबी है। इन लोगों में शाहरुख खान, आमिर खान, तुषार कपूर, सनी लियोनी, लीजा रे, फराह खान, एकता कपूर और करण जौहर जैसे शामिल हैं।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *