रंगोली ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ‘मेरा एक बच्चा है, मैं एक और चाहती हूं। इसलिए मेरे पति और मैंने बच्चे को गोद लेने का फैसला किया है। मैं कपल्स को बजाय सरॉगेसी से बच्चा पैदा करने के गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती हूं। सभी अपना फैसला ले सकते हैं लेकिन चलिए कोशिश करें और उन बच्चों को घर मुहैया कराएं जो पहले से इस दुनिया में मौजूद है और जिन्हें पैरंट्स की जरूरत है।’
ऐसा माना जा रहा है कि इस ट्वीट के जरिए कहीं न कहीं रंगोली चंदेल ने ऐक्ट्रेस कुंद्रा पर निशाना साधा है। हाल में शिल्पा शेट्टी ने भी बताया था कि वह सरॉगेसी के जरिए दूसरे बच्चे की मां बनी हैं। रंगोली ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘मेरी बहन ने हमें यह काम करने के लिए प्रेरित किया। अजय और मैंने सभी फॉर्मैलिटीज पूरी कर दी हैं और उम्मीद है कि कुछ ही महीने में हमारी बच्ची हमारे साथ होगी। कंगना ने उसका नाम गंगा रखा है। खुशनसीब हूं कि एक बच्चे को घर देने में सक्षम हूं।’
वैसे बता दें कि सरॉगेसी के जरिए पैरंट्स बनने वालों की बॉलिवुड में लिस्ट लंबी है। इन लोगों में शाहरुख खान, आमिर खान, तुषार कपूर, सनी लियोनी, लीजा रे, फराह खान, एकता कपूर और करण जौहर जैसे शामिल हैं।
Source: Entertainment