शिल्पा शेट्टी ने बताया कि दूसरे बच्चे के लिए 5 साल से कोशिश कर रही थीं वह

शिल्पा शेट्टी ने पिछले दिनों 21 फरवरी को यह जानकारी देते हुए अपने सारे फैन्स को हैरान कर दिया कि बेटे वियान के 7 साल बाद उनके घर बेटी हुई है। हालांकि, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा इस बार सरोगेसी के जरिए पैरंट्स बने हैं और दोनों अपनी इस बिटिया को लेकर बेहद खुश हैं। बेटी का नाम उन्होंने समिषा शेट्टी रखा है।

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी अपने फैन्स से शेयर की और बताया कि 15 फरवरी 2020 को उन्हें यह बेटी सरोगेसी से हुई है। इस तस्वीर में शिल्पा ने अपनी उंगलियों से बेटी का हाथ थाम रखा है। उन्होंने अपनी बेटी से दुनिया को परिचय कराते हुए उसे जूनियर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बताया है।

शिल्पा शेट्टी ने मिरर से हुई बातचीत में बताया कि उनकी शादी राज से साल 2009 में हुई थी और साल 2012 में वियान का जन्म हुआ और इसके लिए वे पहले से ही पूरी तरह से तैयार थे। बेटी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘हम करीब 5 साल से दूसरे बच्चे की कोशिश कर रहे थे। मैंने फिल्म निकम्मा साइन की और फिर अगली फिल्म हंगामा के लिए कमिट कर दिया और तभी मुझे यह खुशखबरी मिली कि फरवरी में हम फिर से पैरंट्स बनने वाले हैं। हमने पूरे महीने लगकर अपने वर्क शेड्यूल को जल्दी-जल्दी खत्म किया।’

शिल्पा ने इसके लिए अपनी शानदार टीम की शुक्रिया अदा किया और कहा, ‘फरवरी में मेरे लॉन्ग ब्रेक लेने के लिए टीम ने काम खत्म करने में मेरी काफी मदद की।’ जब शिल्पा से उनके बच्चे के नाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने यह तभी सोच लिया था जब मैं 21 साल की थी। मुझे हमेशा से बेटी की चाहत थी।’ अपने इंस्टा पोस्ट में उन्होंने बताया भी है कि यह नाम (Samisha) संस्कृत शब्द SA (सा) से बना है, जिसका मतलब (जैसा होना) है और MISHA रशियन नाम है यानी गॉड जैसा कोई। आप इस नाम को हमारी देवी लक्ष्मी समझ सकते हैं और उनकी यह फैमिली पूरी हो गई है।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *