भारत को दो चरण के एफआईएच मुकाबले के शुरुआती मैच में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से 3-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत से भारत ने तीन अंक जुटाए जबकि ऑस्ट्रेलिया को महज एक अंक मिला। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के अब छह मैचों में 10-10 अंक हैं लेकिन तालिका में ऑस्ट्रेलियाई टीम गोल अंतर के हिसाब से मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम से एक स्थान ऊपर तीसरे नंबर पर है।
शूटआउट में हरमनप्रीत, विवेक सागर प्रसाद और ललित उपाध्याय ने भारत के लिए गोल किए जबकि मेहमान टीम के लिए केवल डेनियल बीले ही गोल कर पाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए मैच के 30वें सेकेंड में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया लेकिन भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने इसे रोक दिया। आठवें मिनट में फिर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिए जिसमें से दूसरे पर लाचलान शॉर्प ने रिबाउंड पर गोल कर दिया, लेकिन भारत ने गोलकीपर श्रीजेश को बाधा पहुंचाने के लिए विडियो रेफरल की मांग की जिसमें इस गोल को नकार दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया ने 12वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया पर श्रीजेश ने फिर भारत के लिए शानदार बचाव किया। दूसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में जर्मनप्रीत सिंह ने भारत को आगे करने का स्वर्णिम मौका गंवा दिया और उनका शॉट वाइड चला गया। कुछ सेकेंड बाद भारतीयों ने ऑस्ट्रेलिया के पाचवें पेनल्टी कॉर्नर को बचाया। लेकिन मिटन ने 23वें मिनट में ताकतवर शॉट से ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से आगे कर दिया। ऑस्ट्रेलिया को जल्द ही छठा पेनल्टी कॉर्नर मिला, हालांकि टीम इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी।
हाफ टाइम से पांच मिनट पहले रुपिंदर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मेजबान टीम के लिए बराबरी गोल किया। दो मिनट बाद हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को पहले हाफ तक 2-1 से बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ के दूसरे मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर जुटाए, पर हेवार्ड के गोल में गए शॉट को अस्वीकृत कर दिया गया।
रमनदीप का 43वें मिनट ने लगाया शॉट विपक्षी गोल से ऊंचा और दूर चला गया। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मिनट बाद जालेवस्की के गोल से स्कोर 2-2 कर दिया। अंतिम मिनट में उसे पेनल्टी कॉर्नर के रूप में शानदार मौका मिला लेकिन मैट डॉसन के शॉट को रोहिदास ने रोक दिया।
Source: Sports