सोशल मीडिया पर शेयर की पति के साथ की तस्वीरें
रवीना टंडन ने शनिवार को अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति अनलि थडानी के साथ तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है। इसके साथ ऐक्ट्रेस ने लिखा, ‘हम दोनों को एक साथ 16 साल हो गए और जिंदगी भर साथ रहेंगे। हमेशा इतने प्यार और आशीवार्द के लिए सभी का धन्यवाद।’
अनिल थडानी से की शादी
बताते चलें कि रवीना टंडन ने 2004 में अनिल थडानी से शादी की थी। रवीना और अनिल के एक बेटी राशा और बेटा रणबीर है। इसके अलावा ऐक्ट्रेस ने शादी से पहले ही 1990 में पूजा और छाया नाम की लड़की को गोद लिया था।
रवीना टंडन की फिल्म
रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में नजर आएंगी। प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही है यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।
Source: Entertainment