यही नहीं, जरीन शिमला के मॉल रोड की सड़कों पर चलते हुए एक आइकॉनिक स्पॉट से पराठों का जायका लेंगी जो कि फिल्म ‘बैंग बैंग’ का भी हिस्सा था। जरीन शिमला की खूबसूरती को डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की आंखों से दिखाएंगी लेकिन क्या आपको मालूम है कि शिमला से पहले सिद्धार्थ का फिल्म की शूटिंग को लेकर कुछ और प्लान था? आइए हम आपको बताते हैं…
कश्मीर में होनी थी शूटिंग
शिमला से पहले आनंद, फिल्म की शूटिंग दिल्ली और फिर कश्मीर में करना चाहते थे। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, ‘बैंग बैंग को कश्मीर में शूट किया जाना था। मैंने अपनी टीम के साथ वहां लोकेशन्स की रेकी भी की और पसंद भी आई। जब 3 महीने बाद हम शूट के लिए पहुंचे तो एक घटना हो गई और कर्फ्यू के कारण हम फंस गए।’
तलाश की और शिमला चुना
उन्होंने आगे बताया, ‘हम वापस आए और हमने काम फिर से शुरू किया तो लगा कि हम ऐसा सेटअप कश्मीर में फिर से नहीं लगा सकते और फिर शूट नहीं कर सकते। ऐसे में हमने फिर तलाश शुरू की और शिमला को चुना।’
शिमला के रूफटॉप्स आए पसंद
डायरेक्टर के मुताबिक, ‘मुझे शिमला की जो चीज पसंद आई, वह रूफटॉप्स थे। जब मैंने शिमला को सुविधाजनक स्थान से देखा तो मुझे रूफटॉप्स की लेयर्स काफी पसंद आईं और सोचा कि क्यों ना ऐक्शन सीक्वंसेस छतों पर फिल्माए जाएं जिसे शुरू में कश्मीर की हाउसबोट्स में फिल्माया जाना था। इस तरह रितिक रोशन के रूफटॉप्स सीन हुए।’
Source: Entertainment