मसूद गाजी की दरगाह पर जियारत करने आए परिवार की बच्ची की हत्या

बहराइच
बहराइच स्थित सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर जियारत करने आए एक परिवार की छह वर्षीय बच्ची की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस वारदात की तफ्तीश में जुटी है। पुलिस अलग-अलग ऐंगल से जांच करते हुए हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

बहराइच के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि श्रावस्ती जिले के नासिरगंज के निवासी साबिर अपने परिवार के साथ दरगाह शरीफ में जियारत करने आए थे। रात में वे सभी पास में ही स्थित एक बाग में ठहरे थे। देर रात उनकी छह साल की बच्ची गायब हो गयी। उन्होंने बताया कि काफी तलाश करने के बाद रविवार सुबह उसका शव बाग के नजदीक झाड़ियों में पाया गया।

बच्ची के पेट और गर्दन पर चाकू से वार किया गया है। एसपी ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। इस बीच, दरगाह शरीफ प्रबंध समिति के अध्यक्ष शमशाद अहमद ने बताया कि आसपास के लोगों को शक है कि यह बाहर से आए किसी झाड़-फूंक करने वाले व्यक्ति का भी कारनामा हो सकता है। हालांकि दरगाह क्षेत्र में न तो कोई झाड़-फूंक करता है और यहां इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *