दुनिया में सात अजूबों में शुमार ताजमहल के दीदार के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ 24 फरवरी को आगरा आ रहे हैं। आगरा एयरपोर्ट पर उनके कदम रखते ही वह पूर्वांचल के लोकसंगीत में डूब जाएंगे। पूर्वांचल के प्रमुख लोकनृत्य धोबियानाच के कठघोड़वा संग लोकगायक मुन्नालाल यादव अपनी 32 सदस्यीय टीम के साथ कला बिखेरेंगे।
रविवार को आगरा एयरपोर्ट के अंदर उन्होंने इसका जोरदार रिहर्सल भी किया। अमेरिकी राष्ट्रपति को यूपी की धरती पर उतरते ही मनमोहक धोबियानाच संग जो बोल सुनाई देंगे वह होंगे, ‘जय हो जवान जयभारत माता की, जय हो जवान जय अन्नदाता की।’
ट्रंप के सामने होगा धोबियानाच लोकनृत्य
पूर्वांचल की लोकनृत्य कला धोबियानाच को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को दिखाने के लिए शनिवार को आजमगढ़ से रवाना हुए मुन्नालाल यादव ने रविवार को रिहर्सल करने के बाद एनबीटी से खास बातचीत में यह जानकारी दी। अमेरिकी राष्ट्रपति के आगरा एयरपोर्ट पर उतरते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत के बाद पूर्वांचल के लोककलाकारों को उन्हें अपनी कला दिखाने का मौका मिल रहा है।
पढ़ें:
लोकगायक मुन्नालाल यादव ने किया रिहर्सल
एयरपोर्ट परिसर में ही आजमगढ़ के प्रसिद्ध लोकगायक मुन्नालाल यादव ने रविवार को इसका रिहर्सल करके अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में पहुंचे सुरक्षाकर्मियों से लेकर वहां मौजूद लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ उनके परिवार को पूर्वांचल की लोककला दिखाने को उत्सुक लोकगायक मुन्नालाल ने कहा कि ‘जय हो जवान जयभारत माता की’ गीत उन्होंने खुद लिखा है।
बेटी पढ़ाओ और पॉलिथिन मुक्ति का होगा संकल्प
इस गीत में बेटियों को बढ़ाने और पढ़ाने के साथ पॉलीथिन मुक्त भारत बनाने का संकल्प भी सुनाई पड़ेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने प्रस्तुति का मौका मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते नहीं थकते हैं। उनका कहना है देश की लोककलाओं को इससे दुनिया में दिखाने के लिए पंख मिल गए हैं।
पढ़ें:
ट्रंप के स्वागत के लिए विक्टोरिया शैली के लैंप
ब्रज की संस्कृति और आगरा की स्थापत्य कला की विरासत को दिखाने वाले चित्रों से शहर की दीवारों को सजाने के साथ ही ट्रंप का स्वागत करने के लिए कई स्थानों पर विक्टोरियाई शैली वाले लैम्प लगाए गए हैं और ताजमहल के प्रांगण को भी सजाया जा रहा है। ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में एक बड़ा कार्यक्रम नमस्ते ट्रंप को संबोधित करने के बाद शाम को आगरा आएंगे।
सबसे पहले मयूर नृत्य की प्रस्तुति
आगरा के संभागीय आयुक्त अनिल कुमार ने बताया, ‘हम पूरी तरह से तैयार हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधिमंडल को बेहतरीन आगरा दिखाने की इच्छा है। खेड़िया हवाई अड्डे पर संभवत: चार बजकर 30 मिनट पर ट्रंप के आगमन पर सैकड़ों कलाकार मयूर नृत्य की प्रस्तुति करेंगे।’ ट्रंप के पहले भारत दौरे के मद्देनजर शहर में सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है। ट्रंप की इस यात्रा के दौरान उनके साथ उनकी बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनर समेत कई अमेरिकी अधिकारी 24-25 फरवरी को मौजूद होंगे।
पढ़ें:
आगरा में एक घंटे रहेंगे डॉनल्ड ट्रंप
आगरा में ट्रंप परिवार सूर्यास्त से पहले का एक घंटे का समय व्यतीत करेगा। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अधिकारियों ने बताया कि कई स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस, अर्धसैनिक बल और अन्य बल शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के अलावा यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस और नेशनल सिक्यॉरिटी गार्ड (एनएसजी) के अधिकारी भी तैनात रहेंगे।
13 किमी के रास्ते में होगा ग्रैंड वेलकम
आगरा के आयुक्त ने कहा कि ट्रंप का काफिला हवाई अड्डे से ताजमहल के बीच 13 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा और इस दौरान रास्ते में हजारों कलाकार विशेष प्रस्तुति के साथ उनका स्वागत करेंगे। मुख्य शहर में पुरानी सड़कों की मरम्मत हो रही है, सड़क डिवाइडरों को पेंट किया जा रहा है और अवैध बैनरों को हटाया जा रहा है। जिस रास्ते से ट्रंप का काफिला गुजरेगा, वहां की दीवारों पर ब्रज शैली में पेंटिंग की जा रही हैं। वहीं ताजमहल के परिसर में संगमरमर और चूनापत्थर को साफ किया जा रहा है। मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की मौत के बाद उनकी याद में 17वीं शताब्दी में ताजमहल बनवाया था। इसका निर्माण 20 वर्षों में पूरा हुआ था।
Source: International