आगरा: 5000 जवानों की अभेद्य सुरक्षा में रहेंगे ट्रंप, अमेरिकी एजेंसी और CISF भी करेंगे निगरानी

आगरा
यूपी के आगरा में अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा से पहले सुरक्षा एजेंसियां अपनी फुलप्रूफ तैयारियों में जुटी हुई हैं। ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल में करीब एक घंटे वक्त बिताएंगे। ऐसे में डॉनल्ड ट्रंप की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के 5000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही अमेरिकन सीक्रेट सर्विस के जवानों के साथ भारतीय एजेंसियों के अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अधिकारियों के अनुसार, आगरा में यूपी पुलिस, यूपी एटीएस, एनएसजी, सीआईएसएफ और अन्य अर्धसैनिक बलों के जवानों को सुरक्षा ड्यूटी की जिम्मेदारी दी गई है। ट्रंप की सुरक्षा के लिए ताजमहल में 250 से अधिक सीआईएसएफ जवान तैनात रहेंगे। स्नाइपर्स और अन्य अधिकारियों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जाएगा।

सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे
एसपी सिटी आगरा के अनुसार, वीवीआईपी दौरे को देखते हुए ताजमहल के आसपास के इलाकों में सुरक्षा की खास तैयारियां की गई हैं। इस क्रम में 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों को खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल तक के रास्ते पर तैनात किया जा रहा है। इसके अलावा स्नाइपर्स को भी ताजमहल के आसपास तैनात करने का इंतजाम किया गया है।

एसपी सिटी के अनुसार, शहर में वीवीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर सड़कों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है। साथ ही अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियों के साथ एनएसजी समेत तमाम अन्य एजेंसियों के अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

पढ़ें:

आगरा में ट्रंप का यह कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक ट्रंप का एयरफोर्स वन विमान सोमवार शाम 4:45 पर आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर उतरेगा, जहां उनका स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगे। यहां से ट्रंप का काफिला होटल अमर विलास के लिए रवाना होगा। ट्रंप और मेलानिया गोल्फ कार्ट से शाम 5.15 बजे ताजमहल पहुंचेंगे।

ताज में ट्रंप और मेलानिया पूर्वी गेट से प्रवेश करेंगे। ताज में तीन गेट हैं। तीनों गेट लाल पत्थर के बने हैं। ट्रंप, मेलानिया ताज के अंदर वाहन से जाएंगे। यहां पर यह सभी लोग जिलूखाना या फोरकोर्ट में उतरेंगे। ये रॉयल गेट के ठीक सामने हैं।

मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे ट्रंप
अधिकारियों के अनुसार, वर्ष 2000 से पहले तक रॉयल गेट तक आम लोगों को भी वाहन ले जाने की अनुमति थी और 1980 तक वाहनों की पार्किंग यहीं होती थी। जिलूखाना में चारों ओर 128 कमरे बने हैं। फोरकोर्ट के बाद ट्रंप और मेलानिया ताज के मुख्य प्रवेश द्वार में प्रवेश करेंगे।

रॉयल गेट में प्रवेश करते ही दंपती को ताज की पहली झलक मिलेगी। लाल पत्थरों के साथ सफेद संगमरमर से बना यह गेट दक्षिणी दिशा में है। ताजमहल की लंबाई 151 फुट तथा चौंड़ाई 117 फुट है। यह 100 फुट ऊंचा है। इसके ऊपर 22 छोटे गुंबद बने हैं।

ताजमहल की खासियतें
कहा जाता है कि इन 22 गुंबदों के कारण ही ताज के निर्माण में 22 साल लगा। रॉयल गेट से ट्रंप गुंबद की ओर वाटर चैनल के बांयी ओर से चलेंगे। ताज के बीच में संगमरमर से बना यह सेंट्रल टैंक है, जिस पर चार संगमरमरी बेंच हैं जिन्हें लार्ड कर्जन ने 1908 में लगाया था।

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने 1961 में अपने पति प्रिंस फिलिप के साथ इसी सीट पर बैठकर फोटो खिंचवाई थी। लेकिन इस सीट का नाम 1992 में ब्रिटेन की शाही परिवार की राजकुमारी डायना के इस पर बैठकर फोटो खिंचवाने से पड़ा।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *