दरअसल, ऋषि ने फिल्म डायरेक्टर्स के लिए यह ट्वीट किया है। उन्होंने अपने चाचा शम्मी कपूर की एक काफी पुरानी पिक्चर शेयर की जो कि उनकी फिल्म ‘तीसरी मंजिल’ की शूटिंग की है।
डायरेक्टर्स से परेशान
फोटो शेयर करते हुए ऐक्टर ने लिखा, ‘निर्देशक को हमेशा एक आर्टिस्ट को करीब से परफॉर्म करते हुए देखना चाहिए, न कि वह ऐक्टर को मॉनिटर पर देखे। मैं तो आजकल के डायरेक्टर्स से परेशान हो गया हूं जो इस नए खिलौने के साथ खेलने में कितने खुश नजर आते हैं।’
‘तीसरी मंजिल’ के शूट की शेयर की तस्वीर
रणबीर कपूर के पिता ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें डायरेक्टर विजय आनंद फिल्म ‘तीसरी मंजिल’ की शूटिंग कर रहे हैं लेकिन वह शम्मी को मॉनिटर में देखने के बजाय खुद ही करीब से देख रहे हैं।
शेखर कपूर ने किया सपॉर्ट
ऋषि कपूर के ट्वीट पर उन्हें निर्देशक शेखर कपूर का समर्थन मिला है और उन्होंने भी ऋषि की बात को सही बताया है। शेखर ने लिखा, ‘बिल्कुल ठीक कहा आपने। मुझे खुद इन मॉनिटर्स से नफरत है और मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं इसका कम से कम इस्तेमाल करूं। मैंने खुद कभी इनका इस्तेमाल नहीं किया और न ही किसी ऐक्टर को करने दिया। यह फिल्म बनाने का आलसी तरीका है, जब तक कि आप कठिन वीएफएक्स शॉट्स नहीं कर रहे हैं।’
Source: Entertainment