Bएनबीटी न्यूज, मुरादनगर : Bगंग नहर पुल के पास शनिवार रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक गुड़गांव से देहरादून 4 कार लेकर जा रहा था। इसके पलटने से चारों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके कारण हाइवे पर जाम भी लग गया। पुलिस ने गाजियाबाद से क्रेन बुलवाकर ट्रक को सीधा किया और जाम खुलवाया।
Source: International