STP बना, फिर भी 6 वर्षों ने यमुना में बह रहा सीवर

– अधिकारियों का दावा- मई से शहर के सभी सेक्टरों का सीवर एसटीपी में जाएगा

– एनजीटी की टीम ने भी पिछले साल इस पर रोक लगाने का आदेश दिया था

Shyam.Vir

@timesgroup.com

ग्रेटर नोएडाः कासना में 375 एमएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) बन जाने के बाद भी करीब 6 वर्षों से शहर के सेक्टरों का सीवर हिंडन के रास्ते यमुना नदी में जा रहा है। सेक्टरों की सीवर लाइन आपस में कनेक्ट ही नहीं किया गया। इसकी वजह से बड़े हिस्से का सीवर एसटीपी तक पहुंच ही नहीं पाता है। अब अथॉरिटी का दावा है कि मई तक सभी सीवर लाइन को आपस में कनेक्ट कर गंदे पानी को एसटीपी तक पहुंचाया जाएगा। इसके बाद ट्रीट करके हिंडन में पानी डालेंगे।

हिंडन नदी आगे जाकर ग्रेनो के तिलवाड़ा गांव के निकट यमुना नदी में मिल जाती है। हिंडन में गाजियाबाद और कुलेसरा के बाद ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों का गंदा पानी पहुंचता है। दिसंबर 2013 में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ओर से बनाया गया 375 एमएलडी क्षमता का एसटीपी चालू हो गया था। उस समय उसमें 16 से 17 एमएलडी सीवेज ही पहुंच पाया था। अभी भी पूरे शहर का सीवेज एसटीपी तक नहीं पहुंचा है। लिहाजा अधिकांश सीवर हिंडन के जरिए यमुना नदी में जा रहा है। पिछले साल ग्रेटर नोएडा आए पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (NGT) के चेयरमैन डॉ. भूरेलाल की टीम ने भी सीवर को हिंडन में डालने का मुद्दा उठाया था और इस पर रोक लगाने को कहा था। अब ओमीक्रॉन-1ए सेक्टर के पास जाम सीवर के प्लग को तोड़कर लाइन को एसटीपी से जोड़ दिया गया है। अन्य सेक्टरों के जाम सीवर को चालू करने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसको लेकर ग्रेनो अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने शुक्रवार को ग्रेनो अथॉरिटी में बैठक कर प्रिजेंटेशन भी देखा था।

सीईओ ने बताया कि शहर के सेक्टरों के सीवर आपस में कनेक्ट नहीं थे, लिहाजा पूरे शहर का सीवर एसटीपी तक नहीं पहुंच रहा है। सीवर जाम होने के कारण परेशानियां आ रही हैं। लिहाजा इस समस्या के समाधान के लिए सभी वर्क सर्कल को फिर से पुर्नगठित कर एक क्षेत्र में संगठित कर दिया गया है। इससे सभी डिपार्टमेंट मिलकर काम करेंगे और कार्य में देरी नहीं होगी। काम शुरू हो चुका है। नॉलेज पार्क-4, म्यू-1, इंजीनियर्स पार्क, ग्रीन वुड सोसायटी, विप्रो के निकट ब्लॉक ए, बी व सी को सीवर की मुख्य लाइन से जोड़ दिया गया है। म्यू-1 के पास 20 फरवरी से सीवर लाइन के लिए पंपिंग स्टेशन चालू कर दिया गया है। इकोटेक-1, इकोटेक-1 एक्सटेंशन और इकोटेक-6 में सीवर के लिए इस साल दो पंपिंग स्टेशन चालू हो जाएंगे। अन्य 13 सेक्टरों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सीईओ ने बताया कि सफाई के दौरान सामने आया है कि डायपर, सेनेटरी पैड और सब्जियां आदि सोलिड वेस्ट से सीवर जाम हो रहे हैं।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *