Ind vs NZ: भारतीय टीम की 10 विकेट से शर्मनाक हार

नई दिल्ली
मेजबान न्यूजीलैंड ने बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को ही भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 165 रनों पर ढेर कर दिया था और अपनी पहली पारी में 348 रन बना उस पर 183 रनों की बढ़त ले ली थी। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सके और सिर्फ 191 रन ही बना सके जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए सिर्फ नौ रन चाहिए थे जो उसने बिना किसी विकेट खोकर बना लिए। टॉम लाथम सात और टॉम ब्लंडल दो रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत ने चौथे दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 144 रनों के साथ की। वह अपने खाते में 47 रन जोड़कर बाकी के सभी छह विकेट खोकर पवेलियन लौट गई। टिम साउदी ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए पांच विकेट लिए। वहीं ट्रेंट बाउल्ट ने चार विकेट लिए। कोलिन डी ग्रांडहोम के हिस्से एक सफलता आई। पदार्पण मैच खेल रहे काइल जेमिसन ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे लेकिन दूसरी पारी में वह एक भी विकेट नहीं ले सके।

1.4 ओवर: बुमराह की गेंद पर ब्लंडर ने जड़ा चौका और भारतीय टीम की 10 विकेट से शर्मनाक हार

0.4 ओवर: लाथम ने डीप स्क्वायर लेग पर फ्लिक किया और 3 रन बटोरे। न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 2 रनों की जरूरत

0.2 ओवर: लाथम ने कवर ड्राइव खेल लगाया चौका।

टॉम लाथम और टॉम ब्लंडल न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी के लिए आए। भारत की तरफ से इशांत शर्मा कर रहे हैं गेंदबाजी

न्यूजीलैंड दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान पर

80.6 ओवर: बुमराह भी आउट और इसी के साथ भारतीय पारी का खात्मा। भारत ने दूसरी पारी में बनाए 191 रन। न्यू जीलैंड को जीतने के लिए 9 रन बनाने हैं।

80.3 ओवर: आउट, पंत 25 रन बनाकर साउदी की गेंद पर आउट, बोल्ट ने लिया कैच

79.2 ओवर: दी ग्रैंडहोम ने इंशांत को किया आउट। भारत का स्कोर 189/8। 6 रनों की बढ़त

78.5 ओवर: पंत ने 4 रन बटोरे और अपनी चौथी बाउंड्री लगाई

78.2 ओवर: इशांत ने एक बार फिर जड़ा चौका, यानी अब न्यूजीलैंड को दूसरी पारी खेलनी होगी।

77.3 ओवर: इशांत शर्मा ने हवा में खेला और साउदी ने कैच छोड़ दिया

बोल्ट की जगह गेंदबाजी करने आए हैं कोलिन दी ग्रैंडहोम, भारत अभी भी 5 रन से पीछे

अब साउदी की जगह गेंदबाजी करने आए हैं जेमीसन

75.4 ओवर: इशांत शर्मा ने बोल्ट की गेंद पर अपनी पहली बाउंड्री जड़ी। भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 7 रन, 8 रन से पीछे

74.5 ओवर: पंत ने अपनी तीसरी बाउंड्री लगाकर बटोरे 4 रन

72.3 ओवर: साउदी ने अश्विन को जाल में फंसाया और आउट किया। भारत 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन

70.6 ओवर: पंत ने थर्ड मैन की तरफ खेसलकर अपनी दूसरी बाउंड्री लगाई। भारत 161/6, 22 रन से पीछे

70.4 ओवर: एक और चौका, साउदी ने राउंड द विकेट बॉलिंग की और पंत ने चौका लगाया।

68.5 ओवर: चौका, साउदी ने यॉर्कर पेंकने की कोशिश की लेकिन यह नीचे की तरफ लेग साइड पर गई और अश्विन ने चौका लगाकर भारत को 150 पर पहुंचाया।

68.3 ओवर: साउदी के पास बॉल और विहारी 15 रन बनाकर आउट। भारत 148, 6 विकेट के नुकसान पर

67.2 ओवर: आउट, बोल्ट ने राउंड द विकेट गेंदबाजी की और रहाणे 29 बनाकर आउट। भारतीय टीम 148 रन 5 विकेट के नुकसान पर

65.5 ओवर: रहाणे ने कवर की तरफ खेलने की कोशश की लेकिन गेंद स्लिप के जरिए बाउंड्री पार चली गई।

ट्रेंट बोल्ट ने दिन की पहली बॉल डाली, रहाणे स्ट्राइक पर हैं

अंजिक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने चौथे दिन भारतीय टीम की दूसरी पारी की फिर से शुरुआत की।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *