बॉलिवुड के मेगास्टार सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के लिए अपने से जुड़ी जानकारियां शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा बिग बी अपने परिवार के साथ की पुराने विडियोज और फोटोज पोस्ट करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन ने अब अपनी बेटी बच्चन के साथ का कोलाज शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर शेयर किया कोलाज
अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी श्वेता बच्चन के साथ का कोलाज शेयर किया है। कोलाज में अमिताभ और श्वेता की एक पुरानी और हाल की तीन तस्वीरें हैं। इसके साथ ऐक्टर ने लिखा, ‘कब ये ऐसे से ऐसी बन गई पता ही नही चला।’
श्वेता का लग्जरी ब्रैंड
बताते चलें कि हाल ही में श्वेता बच्चन ने मुंबई फैशन वीक में अपना लग्जरी ब्रैंड लॉन्च किया है। अमिताभ बच्चन ने श्वेता बच्चन के कोलाज के अलावा कई अन्य तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
अमिताभ के पाइपलाइन में फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास इस समय कई फिल्में हैं। वह ‘गुलाबो सिताबो’, ‘झुंड’, ‘चेहरे’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इसके अलावा वह टीवी की दुनिया काफी ऐक्टिव रहते हैं।
Source: Entertainment