ऐसे समय में जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड में संघर्ष कर रही है, तो इस बीच एक राहत देने वाली खबर आई है। अपनी लोअर बैक इंजरी के पांच महीने बाद ऑलराउंडर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। पंड्या को इस चोट की लंदन में सर्जरी भी करवानी पड़ी थी।
हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक 26 वर्षीय ऑलराउंडर में रिलायंस वन के लिए खेलते नजर आएंगे। वह इस टूर्नमेंट में तीन मैच खेलेंगे जो 25 फरवरी से शुरू होंगे।
एक सूत्र ने पुष्टि की, ‘हां, उनका नाम रिलायंस वन टीम में शामिल है। वह डीवाई टूर्नमेंट में खेलेंगे, बशर्ते नैशनल क्रिकेट अकादमी, जहां वह चोट से उबर रहे हैं, उन्हें रिलीज कर दे।’
पंड्या ने भारत के लिए आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला था।
एक बिजी शेड्यूल में जहां भारत ने सीमित ओवरों के कई मुकाबले खेले, टीम इंडिया ने इस खिलाड़ी के हरफनमौला हुनर को काफी मिस किया।
उम्मीद है कि राष्ट्रीय चयनकर्ता पंड्या की प्रगति देखने के लिए डीवाई पाटील स्टेडियम जाएंगे। अगर पंड्या, जिन्होंने 11 टेस्ट, 54 वनडे इंटरनैशनल और 40 टी20 इंटरनैशनल खेले हैं, अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं तो उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से शुरू हो रही वनडे इंटरनैशनल सीरीज के लिए चुना जा सकता है।