ऑनस्‍क्रीन रोमांस ने खो दी है इनोसेंस, अब सेट्स पर अनुशासन भी मुश्‍किल से आता है: धर्मेंद्र

अपने जमाने के मशहूर रोमांटिक अभिनेता धर्मेंद्र स्‍क्रीन पर चार्मिंग कैरक्‍टर्स प्‍ले करने के लिए जाने जाते थे। 70 के दशक में उन्‍हें ‘मोस्‍ट हैंडसम मेन’ का टाइटल दिया गया था। अब 84 की उम्र में वह पर्दे पर एक बार फिर लौटने को तैयार हैं।

धर्मेंद्र जल्‍द ही जरीना वहाब के ऑपोजिट एक शॉर्ट फिल्‍म में दिखेंगे जिस पर काम चल रहा है। बीते दिनों उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर के साथ अपने नए वेंचर को अनाउंस करते हुए लिखा था, ‘बहुत प्‍यारी इंसान और एक उम्‍दा अदाकारा जरीना वहाब के साथ एक छोटी मुख्‍तसर सी फिल्‍म की शूटिंग के मौके पर ली गई एक तस्‍वीर।’

खो गई है रोमांस की नजाकत
हाल ही में एक इंटरव्‍यू में धर्मेंद्र ने मॉडर्न सिनेमा में रोमांस और अपने ग्रैंडसन करण देओल को लेकर बातचीत की। उन्‍होंने कहा, ‘पर्सनली मुझे लगता है कि आज के समय में ऑनस्‍क्रीन रोमांस ने अपनी इनोसेंस को खो दिया है। रोमांस की नजाकत अब खो सी गई है।’

मुश्‍किल से आता है अनुशासन
धर्मेंद्र के मुताबिक, ‘सिर्फ जॉनर के तौर पर रोमांस ही क्‍यों बल्कि मुझे तो लगता है कि शूटिंग सेट्स पर अनुशासन भी बड़ी मुश्‍किल से आता है। हालांकि, खान्‍स रोमांटिक हीरो वाली इमेज पर खरे उतरते हैं। फिल्‍म गदर में सनी देओल ने भी अच्‍छा काम किया था।’

करण से तुलना पर बोले धर्मेंद्र
यह पूछने पर कि अब आपके ग्रैंडसन करण ने भी रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया तो क्‍या उन्‍होंने आपसे कोई सलाह ली और आप उनसे खुद की तुलना कैसे करते हैं, इसके जवाब में धर्मेंद्र ने कहा, ‘करण ने हमेशा मुझसे गाइडेंस मांगा क्‍योंकि उसे लगता है कि मैं अच्‍छा रोमांटिक हीरो रहा हूं लेकिन उसने फिल्‍म पल पल दिल के पास में अपना पार्ट ज्‍यादा अच्‍छे से निभाया है और हो भी क्‍यों ना, रोमांस तो उसके जीन्‍स में है। उसे रोमांटिक हीरो के तौर पर अच्‍छी शुरुआत की है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *