अमेरिकी प्रेजिडेंट डॉनल्ड ट्रंप सऊदी अरब जाएं या सिंगापुर, उन्हें कभी ये महसूस नहीं होता कि वो अमेरिका से बाहर हैं। इसका बड़ा कारण उनके लिए बना खाना होता है। वो केच-अप के साथ बीफ पसंद करते हैं। जहां भी जाते हैं इसकी तैयारी पहले से की जाती है। पर डॉनल्ड ट्रंप जब भारत में रहेंगे तो बीफ उनके मेन्यू से बाहर होगा। अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन के मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मेहमान के लिए शाकाहारी डिश की व्यवस्था कराई है।
सीएनएन वेबसाइट की रिपोर्ट में जिक्र है कि ट्रंप गुजरात के अहमदाबादा, आगरा और दिल्ली जाएंगे जहां की हिंदू आबादी गाय की पूजा करती है। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप प्रशासन ने इस बात का भी खयाल रखा है कि भारत के कुछ इलाकों में सार्वजनिक तौर पर मांसाहार को अच्छा नहीं माना जाता है। पीएम मोदी ने ट्रंप के स्वागत की व्यापक तैयारी की है। वो अमेरिकी राष्ट्रपति का दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में स्वागत करेंगे. रिपोर्ट कहती है कि पीएम नरेंद्र मोदी खुद भी शाकाहारी हैं, इसलिए डॉनल्ड ट्रंप के लिए भी शाकाहारी व्यंजन परोसे जाएंगे।
मोदी और ट्रंप कई बार साथ ही खाना खाएंगे। मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में दोनों एक साथ लंच और डिनर करने वाले हैं। ट्रंप के साथ कई बार खाना खा चुके एक करीबी के हवाले से लिखा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति सलाद काफी पसंद करते हैं लेकिन उसके अलावा उन्होंने कोई शाकाहारी खाना खाते नहीं देखा। डॉनल्ड ट्रंप की ये पहली भारत यात्रा नहीं है। अमेरिका से बाहर सबसे ज्यादा प्रोपर्टी भारत में ही है और वो पहले आ चुके हैं। इसलिए ट्रंप के सलाहकार मनपसंद शाकाहारी डिश की लिस्ट बनाने में लग गए होंगे।
ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि मैकडॉनल्ड भी भारत में बीफ बर्गर नहीं बेचता है। ऐसे में चीज बर्गर से ट्रंप को काम चलाना पड़ सकता है।
ट्रंप की भारत यात्रा
अमेरिकी राष्ट्रपति 24 फरवरी को भारत पहुंचेंगे। उनका प्लेन गुजरात के अहमदाबाद में लैंड करेगा। वहां दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में ट्रंप का नागरिक अभनिंदन होगा। इस दौरान नरेंद्र मोदी भी रहेंगे। ट्रंप के साथ बेटी इवांका, पत्नी मलेनिया ट्रंप और दामाद जेयर्ड कुश्नर भी रहेंगे। अहमदाबाद से ट्रंप परिवार आगरा जाकर ताज महल का दीदार करेगा। इसके बाद वे दिल्ली आएंगे जहां द्विपक्षीय संंबंधों पर व्यापक बातचीत होगी।