रायपुर : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. ममता साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट किया। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को ग्राम किशनपुर, थाना-पिथौरा, जिला-महासमुंद में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं उसके पति तथा दो मासूम बच्चों की मई 2018 में हुई हत्या के संबंध में ज्ञापन सौंपा और आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया।