नई दिल्ली : पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई का नाम राज्य सभा के लिए मनोनीत किए जाने के बाद से राजनीतिक विवाद बढ़ गया है. कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के नेताओं ने गोगोई के मनोनयन पर सवाल खड़ा कर दिया है.एआईएमआईएस प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस फैसले पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने पूर्व CJI पर निशाना साधते हुए कहा कि वो खुद मना करें नहीं तो एक्सपोज हो जाएंगे.
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा है की जस्टिस लोकुर ने जो कहा मैं उससे सहमत हूं. मैं सवाल उठा रहा हूं. न्यायालय पर सवाल उठते है. उनके फैसले से सरकार को लाभ हुआ है. वो खुद मना करें नही तो एक्सपोज हो जाएंगे.