दुर्गा पूजा पर महंगाई की मार, शिल्पकार परेशान
– आचार्य पंकज शास्त्री जी के साथ जानिए कब है शुभ मुहूर्त
नौरोजाबाद/उमरिया/पाली! कल से नवरात्र शुरू हो रहा है। इसके चलते शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है। कलाकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में रात दिन जुटे हुए हैं। नगर के मूर्तिकार भूरा प्रजापति ने बताया कि 25 सालों से प्रतिमाएं बनाने का काम कर रहे हैं। दिन-ब-दिन महंगाई और बढ़ती जा रही है! इस साल काली मिट्टी महंगी होने से प्रतिमाओं की लागत बढ़ गई है। 80 सेट मूर्तियों की बुकिंग हुई है। प्रतिमाएं 7 से 15 हजार रुपये में बिक रही हैं।
कल से नवरात्रि प्रारंभ-
शारदीय नवरात्र रविवार से शुरू हो रहा है। इस बार नवरात्र पूरे नौ दिन का है। 29 सितंबर से नवरात्र की शुरुआत होगी। 7 अक्तूबर को नवमी की पूजा व 8 अक्तूबर को दशहरे के दिन मां की विदाई होगी। धीरे-धीरे मंदिरों में नवरात्र की शोभा बिखरने लगी है। दुर्गा पूजा पंडाल भी आकार लेने लगे हैं। बाजारपूरा, मुंडीखोली, पांच नंबर चौराहा, पीपल चौक में इस बार विशेष साज-सज्जा किए जाएंगे! सभी के पंडाल करीब तैयार हो चुके हैं! युवाओं की टीम द्वारा बैंड बाजे, डीजे, झांकी राधा नृत्य को लेकर प्लानिंग करने में जुट गए हैं!
नवरात्रि के पहले अमृत योग का बन रहा शुभ संयोग
आचार्य श्री पंकज जी महाराज ने बताया कि घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 9 बजकर 15 मिनट से लेकर 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। इसके बाद दोपहर के समय 1 बजकर 45 मिनट से लेकर 3 बजकर 15 मिनट तक रहेगा। फिर शाम के समय घट स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 6 बजकर 15 मिनट से लेकर 9 बजकर 45 मिनट तक रहेगा। नवरात्रि के पहले दिन 29 सितंबर को सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत योग का शुभ संयोग बन रहा है