मुख्यमंत्री शामिल हुए स्वर्गीय श्री दखलुराम भगत के दशगात्र कार्यक्रम में

रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज सूरजपुर जिले के ग्राम पार्वतीपुर पहुंचकर वहां खाद्यमंत्री श्री अमरजीत भगत के पिता स्वर्गीय श्री दखलुराम भगत के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री बघेल ने खाद्य मंत्री श्री भगत के घर पहुंचकर स्वर्गीय श्री दखलुराम भगत के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत सहित उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने भी स्वर्गीय दखलुराम भगत को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत के पिता जी श्री दखलुराम भगत का विगत 9 मार्च 2020 को रायपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। उनका दशगात्र, चन्दनपान एवं ब्रम्हभोज कार्यक्रम आज यहां पार्वतीपुर में था। इस दौरान सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक प्रेमनगर श्री खेलसाय सिंह, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वय श्री बृहस्पत सिंह एवं श्री गुलाब कमरों, विधायक लुण्ड्रा श्री चिंतामणी महाराज, विधायक भटगांव श्री पारसनाथ राजवाड़े, विधायक रायपुर पश्चिम श्री विकास उपाध्याय, विधायक भिलाई श्री देवेंद्र यादव, विधायक बैकुंठपुर सुश्री अम्बिका सिंहदेव, विधायक जांजगीर चांपा श्री नारायण चंदेल, विधायक पालीतानाखार श्री मोहित राम, विधायक खल्लारी श्री द्वारिकाधीश यादव, विधायक जशपुर श्री विनय कुमार भगत, विधायक पत्थलगांव श्री रामपुकार सिंह, विधायक कुनकुरी यू.डी.मिंज, पूर्व मंत्री श्री भैयालाल राजवाड़े, महापौर अम्बिकापुर श्री अजय तिर्की भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *