भिलाई :विदित हो कि न्यू दुर्गा जन जागृति समिति द्वारा दशहरा मनाने हेतू अण्डा चौक दशहरा मैदान में मनाने हेतु SDM कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया था।। पूर्व समिति द्वारा भी उक्त स्थल हेतु आवेदन किया लेकिन SDM ने दोनों समितियों के आवेदन को निरस्त कर दियाचूंकि जनभावनाओं को हित में रखते हुए कार्यक्रम करवाना उचित प्रतीत हुआ और हमने पुनः कार्यक्रम हेतु आवेदन किया और कहा कि हम दुर्गाउत्सव करेंगे एवं दूसरी समिति को दशहरा बनाने के लिए अनुमति देने की मांग की, जिस पर SDM ने CSP छावनी कार्यालय में दोनो पक्षो की मीटिंग रखी ।।
मीटिंग में कहा नही करेंगे दोनो कार्यक्रम आप ही कीजिये
दिनांक को csp कार्यालय में 17 सितम्बर बैठक रखी दोनो समितियों के सदस्य उपस्थित हुए जिसमे हमने दुर्गा पूजा की अनुमति मांगी एवं उनसे निवेदन किया कि आप दशहरा उत्सव बनाइये जिस पर दूसरी समिति के अध्यक्ष ने गुस्से में आकर कार्यक्रम न करने की बात कही एवं दोनों कार्यक्रम हमे करने की बात TI खुर्सीपार एवं CSP चंद्राकर के समक्ष कही ।। जिस पर हमने जनभावनाओं को देखते हुए तैयारी पूर्ण कर ली एवं अभी मंत्री पुत्र धर्म की राजनिती कर रहे है अतः हमें दोनों कार्यक्रम की अनुमति प्रशासन से मिली एवं हर्षोल्लास से दोनो कार्यक्रम करने जा रहे ।।