पंचायत जरहा से जिरुहली प्राथमिक स्कूल की सड़क कीचड़ में तब्दील, जिम्मेदार सरपंच-सचिव नहीं दे रहे ध्यान

नौरोजाबाद/ घुलघुली. जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा से जिरुहली सड़क मार्ग शासकीय प्राथमिक पाठशाला जिरुहली तक की सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है! आने जाने वाले और छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क की हालत बद से बदतर है कीचड़ होने से बच्चे अक्सर इस में फिसलकर गिरते हैं तथा शाला शिक्षक व ग्रामवासियों का मार्ग अवरुद्ध होता है! इस संबंध में पुष्पेंद्र मिश्रा ने सरपंच-सचिव से कहा रोड बनवाने को कहा तो उन्होंने कहा कि अभी व्यस्त हैं बात कहकर टाल दी । पुष्पेंद्र ने यह भी का है कि मैं 4 ट्राली का पैसा दूंगा एवं शिक्षक नारायण सिंह ने कहा एक ट्राली का पैसा मैं दूंगा इसके बाद सरपंच सचिव कोई ध्यान नहीं दिया गया! जिसका आज जीता जागता खामियाजा आज छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों को भुगतना पड़ रहा है!
बलराम प्रसाद द्विवेदी ने इस रोड के बारे में बताया कि इस रोड निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत है और सरपंच सचिव द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता हैं! ग्राम पंचायत जरहा के समस्त ग्रामवासी मनीष कुमार सोनी, अर्पित गुप्ता, मायाराम पोल, राधेलाल, गेंदलाल कोल, रानी दुर्गा द्विवेदी, बृजेश गुप्ता, रेखा राठौर ने कलेक्टर से अपेक्षा की है कि इस रोड का निरीक्षण करा कर मरम्मत कराए जाने की मांग की है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *