अपराधी कृत्य में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं को बचाने राजभवन पहुंचे भाजपा के मठाधीशो पर कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया

भाजपा संगठित होकर अपराधी को बचाने का प्रयास करती है भाजपा का ये संघात्मकगुण -कांग्रेस

रायपुर 28 सितंबर 2019 /सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले 10 भाजपा कार्यकर्ताओं को बचाने राजभवन गए भाजपा के मठाधीशो पर कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा का असल चरित्र यही है अपराध में शामिल लोगों को बचाने संगठित होकर अपराधी के पक्ष में खड़ा होना शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर संविधान सम्मत कार्यवाही प्रशासन ने की है भाजपा के नेता अपराधिक कृत्य को अंजाम देने वाले कार्यकर्ताओं को बचाने के लिए जिस प्रकार से राजभवन पहुंचे इसमें कोई अचरज नहीं है देशभर में हो रही अपराधिक घटनाओं में शामिल भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं को बचाने के लिए निरंतर भाजपा के द्वारा इस प्रकार की हरकत किया जाता है पूर्व की रमन सरकार के 15 साल के शासनकाल में भाजपा के नेताओं के द्वारा पुलिस के अधिकारी जिला प्रशासन के कर्मचारी आम जनता सहित लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सिपाहियों के साथ मारपीट गुंडागर्दी धमकी चमकी जैसे अपराधिक कृत्य को अंजाम दिया जाता रहा है और पूर्व की रमन सरकार और भाजपा अपराधिक कृत्य में शामिल नेताओं कार्यकर्ताओं को बचाने के लिए खड़ी रहती थी और पीड़ितों को डरा धमका कर मामले को दबाने का प्रयास करती रही है। उन्नाव और कठुआ में हुई रेप की घटना के बाद रेपिस्ट को बचाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता तिरंगा झंडा लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे रेपिस्ट चिन्मयानंद को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार संरक्षण देकर रखी है मध्य प्रदेश में निगम प्रशासन के अधिकारी पर क्रिकेट के बल्ले से प्राणघातक हमला करने वाले भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गी जो भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गी के बेटे हैं उन्हें बचाने के लिए भाजपा के केंद्रीय से लेकर राज्य स्तर के नेता आकाश विजयवर्गी को निर्दोष साबित करने में लगे रहे हैं कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *