कोरोना वायरस के चलते देश मे जनता कर्फ्यू, पर अंबुजा संयत्र लापरवाह।

अर्जुनी- जहां पूरा विश्व कोरेना के संक्रमण से मुक्त होने के लिए तरह-तरह के एहतियात बरत रही है तो वहीं देश व पूरे प्रदेश की जनता कोरोना जैसे भयंकर महामारी के संक्रमण से मुक्त रखने के लिए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जिला प्रशासन जनप्रतिनिधि नागरिक प्रयासरत हैं ,इतना ही नहीं शासन तथा प्रशासन जनता सभी जन स्वास्थ्य की दृष्टि से जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं ।तो वहीं दूसरी ओर अंबुजा सीमेंट संयंत्र रवान के कतिपय अधिकारियों की कार्यप्रणाली से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए घोषित अलर्ट एवं नियमों की धज्जियां उड़ती हुई नजर आ रही है । रविवार 22 मार्च की रात 11:00 बजे दो ट्रकें प्रदूषित कचरा लेकर अंबुजा सीमेंट संयंत्र के मटेरियल गेट में काफी समय तक खड़ा रखा गया। इन वाहनों में प्रदेश के बाहरी हिस्सों से लाया हुआ कचरा भरा हुआ था ।

विदित हो कि ए .एफ .आर के तहत संयंत्र वेस्ट मटेरियल को आसपास के विभिन्न स्थानों से एकत्रित कर के प्रदूषित कचरे को जलाती है। वंही यह वाहन खुले स्थान में खड़े हुए थे ।इन वाहन चालकों का किसी प्रकार का स्वास्थ्य परीक्षण भी नहीं किया गया ,इसके अलावा इसकी सूचना जिला प्रशासन को नहीं दी गई गांव के जनप्रतिनिधियों में सीमेंट संयंत्र के कतिपय अधिकारियों के रवैए से भारी रोष व्याप्त है ।यह आशंका है कि सीमेंट संयंत्र के अधिकारियों के उदासीनता एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान व प्रदेश के मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना करने से इस क्षेत्र में कहीं कोरोना वायरस फैल ना जाए संयंत्र में बाहर से जो लोग आ रहे हैं उनकी भी सूचना ग्राम पंचायत में नहीं दी जा रही है ग्राम पंचायत के सरपंच विजय वर्मा ने जिलाधीश कार्तिकेय गोयल से अपील किया है कि वे जनहित के व्यापक परिपेक्ष में संज्ञान लेकर प्रबंधन के विरुद्ध उचित कार्यवाही करें। जिससे क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे जिला प्रशासन के प्रयासों का सार्थकता प्रदान हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *