दंतेवाड़ा,किरंदुल किरंदुल छत्तीसगढ़ में इन दिनों करुणा के चलते लव डाउन की स्थिति बनी हुई है ऐसे में सरकार ने पूरे प्रशासनिक अमले को महामारी का रूप ले रहे कोरोनावायरस की रोकथाम में झोंक रखा है जिसके चलते अस्पतालों में दूसरे मरीजों को कुछ तकलीफों का सामना करना पड़ा है ऐसा ही एक मामला दंतेवाड़ा जिला के किरंदुल क्षेत्र मैं देखने को मिला है जहां किडनी पेशेंट वीरेंद्र गुप्ता को डायलिसिस कराने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जिसके बाद उन्होंने कलेक्टर महोदय से गुहार लगाई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिला के किरंदुल निवासी वीरेंद्र गुप्ता जो कि किडनी पेशेंट है इन्हें हर सप्ताह डायलिसिस कराने दंतेवाड़ा जिला अस्पताल जाना होता है परंतु 3 दिन पूर्व से अस्पताल प्रशासन ने डायलिसिस यूनिट बंद कर रखा है जिससे किडनी रोगी अपना डायलिसिस नहीं करा पा रहे हैं. इस स्थिति में मरीज इसके लिए दूसरे शहरों में जाते हैं किंतु लाफ डाउन की चलते परिवहन सेवा बंद होने के कारण मरीज बाहर नहीं जा पा रहे हैं जिससे कि उन्हें तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. इन स्थितियों में किडनी मरीज वीरेंद्र गुप्ता ने दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर से इस हेतु समुचित व्यवस्था करने की गुहार लगाई है.