दुनिया भर की लगभग सभी फिल्म इंडस्ट्रीज में लव स्टोरीज का बनना एक आम बात है। बॉलीवुड में भी हमने एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक लव स्टोरीज देखी है। वहीं बात करें भोजपुरी इंडस्ट्री की तो भोजपुरी सिनेमा के कुछ दिग्गज सुपरस्टार्स भी प्यार मोहब्बत की स्टोरी लाइन के साथ ही दर्शकों के दिल में जगह बना पाने में कामयाब हुए हैं। कुल मिला कर देखें तो शुरू से ही दर्शकों को इश्क के समुंदर में गोते लगाते आशिकों की प्रेम कहानी खूब लुभाती आई है। दर्शकों के इस स्वाद को जबरदस्त जायके में तब्दील करने के लिए बी4यू भोजपुरी जल्द ही एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी लेकर आ रहा है।
आई क्यू मीडिया सॉल्यूशंस के बैनर तले बनी, बी4यू भोजपुरी की आगामी फिल्म ‘प्रीत का दामन’, एक अलग स्तर की प्रेम कथा लेकर आ रही है। फिल्म के निर्माता संदीप सिंह वास सुभाष चौहान है जबकि इसका निर्देशन विष्णु शंकर वेलू ने किया है। वहीं इस फिल्म को धनंजय मिश्रा ने अपने लाजवाब म्यूजिक से नवाजा है।
फिल्म के लीड करेक्टर्स की बात करें तो इस फिल्म के साथ भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू कर रहे अंशुमान सिंह के साथ खूबसूरत संजना राज नजर आएंगी। माना जा रहा है कि यह अब तक की सबसे बेहतरीन लव म्यूजिक और फैमिली इमोशनल ड्रामा फिल्म होने वाली है। फिल्म के पोस्टर में संजना और अंशुमान की जोड़ी काफी लाजवाब नजर आ रही है। दोनों को माइक पकड़कर गाते हुए देखा जा सकता है। जिससे हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह एक उम्दा म्यूजिकल लव स्टोरी होने जा रही है जो संभवत भोजपुरी इंडस्ट्री में पहली बार देखने को मिलेगी।