भोपाल-मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का आज निधन हो गया. गौर का हृदय गति रुकने से स्वर्गवास हुआ है. बुधवार सुबह करीब पौने सात बजे उन्होंने नर्मदा अस्पताल में अंतिम सांस ली. गौर पिछले 14 दिन से अस्पताल में भर्ती थे और वेंटीलेटर सपोर्ट सिस्टम पर थे.
मंगलवार को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी. वहीं ब्लड प्रेशर कम होने के साथ पल्स रेट भी गिर गया था. इस दौरान डॉ. राजेश शर्मा ने बताया था कि गौर की किडनी पूरी तरह काम नहीं कर रही. आगे चलकर मल्टी ऑर्गन फेल होने की स्थिति बन सकती है.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री को सात अगस्त को राजधानी के नर्मदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इससे पहले दिल्ली स्थित मेदांता अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी