अर्जुनी – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से जंहा कई देशों में सैकड़ों हजारो लोग इसके चपेट में आकर अपने जान गंवा बैठे है । जो विश्वव्यापी महामारी के रूप में हम सब के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है जिसका संक्रमण भारत मे भी फैला हुआ है । अतः ईसके संक्रमण के बचाव के लिए सब अपने अपने स्तर पर लगे हुए है, व योगदान भी कर रहे है। वंही ग्राम पंचायत मोपर के भाजपा ग्रामीण मंडल के सदस्यों द्वारा कोविड 19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर मोपर व आस पास के गांवों में मास्क व हैंड ग्लोब का वितरण किया गया ।
जिसमे ग्रामीणों सहित कृषि साख समिति मर्यादित मल्दी शाखा प्रबंधक एवं कर्मचारी को कोरोना से बचने हेतु प्रत्येक कर्मचारी को हेंड ग्लोब , एवं माक्स भेंट किया गया। वंही इस महामारी से इसके लक्षण व इसके क्या दुष्परिणाम से लोगो को बताया गया साथ ही अनावश्यक घर से न निकलने की हिदायत दिया गया। मास्क का वितरण ग्राम पंचायतअमेठी,देवरानी,जेठानी,मल्दी,
करमनडिह,भद्रपाली आदि गांव में किया गया मास्क वितरण करने वालो में जागरूकता चलाने वालों में मुख्य रूप से भाटापारा भाजपा ग्रामीण मंडल सदस्य मोपर ओर से गोलू देवांगन, बिरसिंग सोनवानी, विनोद , मोनू यदु, संभू यदु, जितेंद्र जांगड़े, भानु प्रताप साहू, बीरबल साहू , आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।