पंडित दीनदयाल उपाध्याय राशन वितरण वाहन को बृजमोहन ने झंडी दिखाकर किया रवाना

रायपुर,पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राशन एवं सब्जी वितरण के तहत रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में निवासरत गरीब परिवारों को राशन वितरण करने वाले वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तुषार चोपड़ा के नेतृत्व में चल रहे लॉक डाउन प्रभावित आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के इस सहयोग अभियान में 500 परिवारों को राशन व सब्जी का पैकेट प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर फाफाडीह भाजपा मंडल अध्यक्ष गोरेलाल नायक,पूर्व पार्षद दिलीप सारथी,मोनू सलूजा,बिट्टू शर्मा,तिलक शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *