स्वास्थ्य मिशन की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने 1180 घरो में पीलिया के 90 लोगो पहचान

रायपुर, , शहरी स्वास्थ्य मिशन की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने 1180 घरो में पीलिया के 90 लोगो की खोज करी | रायपुर मैं दूषित पयेजल से फैला पीलिया की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों घर घर भ्रमण कर मरीजो को खोज रहे है | आमापारा, मंगल बाज़ार , चंगोराभाठा, अटारी, मठपुरेना में जल जनित संकर्मण है | जिससे अभी तक 193 की धनात्मक रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज और हमर लैब से प्राप्त हुए है | सोमवार को स्वास्थ्य के कर्मचारियों ने घर घर भ्रमण किया | शहर के आम जनता को स्वच्छ पेयजल के लिए स्वास्थय शिक्षा दी | शहर में आज छ स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया | इन शिविरों मैं 170 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करवायी | घर घर भ्रमण और शिविरों में 90 लोगों में पीलिया के लक्षण पाये गए | संभावितों के रक्त परिक्षण के लिए सभी के सैंपल परिक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज और हमर लैब भेजा गया है |सोमवार को संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाये रायपुर संभाग डॉ सुभाष पाण्डेय ने आज अटारी हीरापुर का दौरा किया और चिकित्सक दल को सभी पीड़ित मरीजो को स्वास्थ्य सलाह देने के निर्देश दिए गए | शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोखोपारा में ईलाज की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया | निरीक्षण मैं स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अवश्यक निर्देश दिए गए |मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने बताया की पीलिया से सभी को खतरा होता है लेकिन इससे बच्चे और गर्भवती को सबसे अधिक खतरा होता है | इसलिए रायपुर शहर मैं पीलिया प्रभावित क्षेत्र की सभी गर्भवतियो की पीलिया की जाँच विभाग के द्वारा की जाएगी |. आपकी जाँच के लिए के लिए आने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सहयोग प्रदान करे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *