नई दिल्ली : कोरोना संकट से जूझ रहे देश को आज कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी ने संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कोरोना से लड़ाई में देशवासियों की तारीफ की. उन्होंने कहा मैं आशा करती हूं कि आप सभी लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे होंगे. आप सभी दूरी बनाए रखने का पूरी तरह पालन करें. अपने-अपने घरों में रहें. समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें. बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर के बाहर कदम रखें और वो भी मास्क, चुन्नी या गमछा लगाकर. आप सभी इस लड़ाई में सहयोग करें.
अपने सन्देश में उन्होंने कांग्रेस का हर कार्यकर्ता देशवासियों की मदद के लिये तैयार है.