नवागांव में मनरेगा कार्य आरंभ मजदूर कर रहे सोशल डिस्टेंस का पालन।

रूपेश वर्मा

अर्जुनी- प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मद्देनजर वह जनपद पंचायत सीईओ के निर्देशानुसार मनरेगा योजना अंतर्गत जनपद पंचायत भाटापारा के अंतर्गत गांव पंचायत नवागांव में मनरेगा के तहत परसा भदेल मार्ग में तालाब गहरीकरण बा भुंडा नाला के समीपस्थ नया तालाब का निर्माण कार्य किया जा रहा है ।इस दौरान कार्य में लगे मजदूरों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी निर्देशों व नियमों का ध्यान रखते हुए पर्याप्त दूरी बनाकर कार्य किया जा रहा है ।ग्राम पंचायत के सरपंच होरीलाल वर्मा उपसरपंच भागवत मीना वर्मा,पंच ओम प्रकाश जोशी

,दूकलहा राम साहू, भूपेश दुर्गावती निषाद व सचिव खेदूराम निषाद रोजगार सहायक तिहारु राम ध्रुव मेंट रामूलाल निषाद, रितु वर्मा, योगिता वर्मा, उमेंद्र कुमार साहू सहित ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि गण के देखरेख व सतत निगरानी में कार्य हो रहा है ।इसमें मजदूर नियमित रूप से सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर 1 मीटर की दूरी बना कर गोदी खोदने का कार्य कर रहे हैं ।मनरेगा अधिकारियों के द्वारा निर्देशानुसार कार्यों की सतत निगरानी की जा रही है। वहीं कोरोना से सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखकर समय-समय पर मजदूरों को जागरुक करने का कार्य भी किया जा रहा है। इसके साथ ही सरपंच होरीलाल वर्मा के द्वारा प्रत्येक व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए मास्क व हैंड वॉश कराया जा रहा है ।साथ ही पानी की व्यवस्था सुचारु रुप से की गई है। मजदूरों की बात करें तो सभी मजदूर स्थिति को गंभीरता से समझते हुए शासन के सभी निर्देशों का पालन करते हुए कार्य कर रहे हैं। मजदूर कार्य शुरू करने से पूर्व व उपरांत नियमित रूप से हैंड वॉश कर रहे हैं, और एक अनुशासित व जागरूक नागरिक होने का परिचय दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *