रायपुर: बैंक ऑफ इंडिया रायपुर अंचल मनोहर रियलिटी रिंग रोड नंबर 1 रायपुर में अपने मौजूदा तथा संभावित ग्राहकों के लिए ग्राहक मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है ऐसे कार्यक्रम से जिलों में बैंकिंग की पहुंच कौ सुनियोजित करने के लिए तैयार किया गया है इसे दो चरणों में आयोजित किया जाएगा ऐसे कार्यक्रम के पीछे या लक्ष्य की अर्थव्यवस्था के सभी पात्र वर्गों को वित्त उपलब्ध कराने में पीएचडी की क्षमता तथा इच्छा को पुनः प्रतिपादित किया जाए ग्राहक मिलन की इस पहल को डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए भी आयोजित किया जा रहा है
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान में प्रथम चरण में बैंक ऑफ इंडिया 13 संभावित जिलों में ऐसे ग्राहक मिलन कार्यक्रमों का आयोजन करेगा अगले चरण में अधिक जिलों को शामिल किया जाएगा कार्यक्रम में पीएमजेडीवाई बीएसबीडी के अंतर्गत नए ग्राहकों को जोड़ना आधार को खाते से जोड़ना आधार प्रमाणीकरण तथा भारत सरकार के विभिन्न प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा अपना अनुभव साझा करने का कार्य किया जाएगा.