बिरसिंहपुर पाली–शारदेय नवरात्र पर्व के दौरान कल माता बिरासिनी के दरबार मे नवरात्र की पंचमी मनाई गई जहाँ भक्तो ने स्कंदमाता की पूजा आराधना कर आशीर्वाद लिया व मातारानी को हलुआ पूड़ी चने की साग का भोग लगाया। सुबह से माता बिरासिनी के दर्शन करने के लिए दूर दूर से भारी संख्या में श्रद्धालुजन पहुँचे और अपनी आस्था के साथ माँ की भक्ति की।
महिला ने काटी जीभ
कहते है भक्ति में बहुत शक्ति है कुछ ऐसी ही बातों को चरितार्थ होते नवरात्र पर्व में देखने को मिला। नगर में स्थित ख्याति प्राप्त माता बिरासिनी के दरबार मे शारदीय नवरात्र पर्व के कल पंचमी को विवेकनगर अमलई निवासी राकेश राय अपनी धर्मपत्नी विमला राय के साथ दर्शन व पूजन के लिए आये थे जहाँ दोनो ने एक साथ पूजन दर्शन कर मन्दिर के बाहर चले गए तभी उनकी पत्नी ने उन्हें प्रसाद दिया व कहा आप यही मन्दिर प्रांगण में रुकिए मैं माता को जल चढ़ाकर आती हूँ और वह दोबारा मन्दिर दर्शन करने चली गई और अपनी जीभ काटकर मन्दिर प्रांगण में चढा दी जिसके बाद मन्दिर में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात पुलिसकर्मियों ने घायल महिला को मन्दिर से बाहर ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ वोल्गा कैथवार ने तत्काल महिला को भर्ती कर उसका उपचार किया। डॉ वोल्गा कैथवार ने बताया कि महिला ने करीब एक से डेढ़ इंच जीभ मन्दिर में काट ली थी जिसका उपचार कर दिया गया है और वह अब खतरे से बाहर है।