विधायक विकास उपाध्याय के माध्यम से हौसला फाउंडेसन, एवं श्री बालाजी गैस सर्विसेस टाटीबंध ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 7500 का किया दान

रायपुर – 25 अप्रैल – श्रीमति मौसमी बिस्वास हौसला फाउंडेसन (वर्क फांर केंसर पेशेंट ) मोहबाबाजार एवं विनायक इंटरप्राइजेस , श्री बालाजी गैस सर्विसेज टाटीबंध रायपुर के द्वारा विधायक श्री विकास उपाध्याय के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 7500/-रूपये ( सात हजार पांच सौ रूपये मात्र ) की सहयोग राशि प्रदान की, जो कि निम्नांकित हैं –
मौसमी बिसवास 5000/-
विनायक इंटरप्राइजेस 2500/-

 रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय से मुलाकात कर चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम से सौंपा। विधायक श्री उपाध्याय ने श्रीमति मौसमी बिस्वास हौसला फाउंडेसन एवं विनायक इंटरप्राइजेस , श्री बालाजी गैस सर्विसेज टाटीबंध के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव जीवन पर आए इस संकट की घड़ी इनके द्वारा किया जा रहा सहयोग/कार्य प्रशंसनीय है।
                            

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *